राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर घटना और दुर्घटना में तीन महिला समेत नौ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें तीन व्यक्तियों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में अमनौर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी रमेश कुमार एवं सरेया रत्नाकार के यदुनाथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं डुमरी छपिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में डुमरी छपिया निवासी तेतरवती देवी, मुन्ना कुमार, परमात्मा सिंह, काजल कुमारी, अंकित कुमार, एवं बबीता देवी शामिल है। वही सिरमी गांव निवासी लालू महतो को आपसी विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लालू महतो, तेतरवती देवी, और यदुनाथ सिंह को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस संबंध में पीड़ित पक्षों ने स्थानीय थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी