- गोपालगंज सिधवलिया के दिलीप गिरी व्यास ने दर्शकों को रातभर झूमने को किया मजबूर
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के नंदनपुर बाजार स्थित त्रिदेव मंदिर परिसर में आयोजित सार्वजनिक अखंड अष्टयाम के समापन के बाद शुक्रवार की रात्रि राम विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोपालगंज जिले के सिधवलिया निवासी व चर्चित व्यास दिलीप गिरी ने अपने गीत संगीत के माध्यम से लोगों को रात भर झूमने को मजबूर कर दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व सचिव श्रीकृष्ण सिंह ने कलाकारों व अन्य गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा लोगों का आभार व्यक्त किया। बता दें त्रिदेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आठ दिसम्बर को 24 घंटे का सार्वजनिक अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को अष्टयाम समाप्ति के उपरांत रात्रि में राम विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव श्रीकृष्ण सिंह, आलोक कुमार सिंह अमीन, शिक्षक नवल किशोर राय, मुकुंद ठाकुर, परमा सिंह, मंदिर के पुजारी गोपाल दास जी महाराज, सुमन पाठक, सबी साह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा