राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-पानापुर एसएच- 104 मुख्य सड़क पर पोखरेड़ा- बगही गांव के समीप गत दिनों सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवकों की मौत मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में मृतक के पिता व पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी नागेंद्र राय द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि गत 29 नवंबर को उनका 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं 16 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार दोनों अपने बाइक से तरैया बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पोखरेड़ा टावर के समीप सामने से तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते आ रहे एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों ने उनके लड़के के बाइक में धक्का मार दिया। जिससे उनके दोनों लड़के जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी हालत में उनलोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को पटना रेफर कर दिया। पटना एम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान अगले दिन सुबह में उनके पुत्र अमित कुमार की मौत हो गई। मृतक के पिता ने बाइक चालक पर तेजी व लापरवाही से बाइक चलाने से अपने पुत्र की मौत का आरोप लगाया है। बता दें कि इस घटना में दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें मौके पर ही बगही गांव निवासी राजकिशोर यादव के 27 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की मौत हो गई थी, जबकि 50 वर्षीय उसकी मां शोभा देवी गंभीर रूप से घायल थी। जिसका पटना में इलाज चल रहा है। वही अमित और उसके भाई रविश कुमार भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जो कि अगले दिन पटना में इलाज के दौरान अमित की भी मौत हो गई थी। इधर पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा