- प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली सुविधाओ के आश्वासन दिए जाने के बाद समाप्त हुआ सड़क जाम।
- सुबह के समय में डेढ़ घण्टे की जाम से यात्रियों को हुई परेशानी।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गत शुक्रवार को बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर पंचायत अंतर्गत गंजपर गांव निवासी व मछली व्यपारी धर्मेंद्र साह (30 वर्षीय) की मांझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर खुर्द मोड़ के समीप अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।जिस घटना से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह पैगम्बरपुर पोखरा स्थित एनएच 331 पर शव को रख सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे।इस दौरान चौक पर कुछ देर के लिये अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इधर मामले की सूचना पर बनियापुर पुलिस जाम हटवाने के लिये पहुँची मगर आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नही थे। बाद में थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, राजद के जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव एवं स्थानीय गणमान्य लोगों के समझाने-बुझाने के बाद वरीय पदाधिकारियों से बात कर मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना, विधवा पेंसन योजना एवं प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वाशन दिया। जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।
लगभग डेढ़ घण्टे तक जाम रहा सड़क:
घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा लगभग डेढ़ घण्टे तक सड़क जाम रखा गया। चौक पर उपस्थित लोगों ने बताया कि सुबह सात बजे से पहले ही सड़क जाम कर दिया गया था।जो साढ़े आठ बजे के करीब समाप्त हुआ। सुबह का समय होने के कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इस बीच सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। जिसमें कई स्कूली वाहन एवं परिभ्रमण पर जाने वाले बच्चें भी फंसे रहे।हालांकि कम समय में ही जाम समाप्त होने बाद स्थिति सामान्य हो गई।
परिजनों की चीख पुकार से माहौल हुआ गमगीन
युवक की हत्या के बाद परिजनों की चीख पुकार से जाम स्थल का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। पत्नी रेखा देवी,पुत्री रितिका एवं सोनी सहित परिजनों के करुण विलाप से स्थानीय लोगों की भी आंखे नम हो गई।इस दौरान उपस्थित लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे रहे।
परिवार का कमाऊ सदस्य था, मृतक
मृतक धर्मेंद्र साह परिवार का कमाऊ सदस्य था। जिसके कमाई से परिवार का भरण-पोषण होता था।इस दौरान अपराधियों के कृत्य से परिवार बेसहारा हो गया है। स्थानीय लोगों की माने तो मृतक को तीन पुत्रियां है।जबकि वह स्वयं तीन भाइयों में बड़ा है। मृतक के पिता ललन साह सब्जी बेंचने का कार्य करते है।
हँसमुख और मिलनसार प्रबृत्ति का था, मृत युवक
आसपास के लोगों ने बताया कि मृत युवक काफी हँसमुख और मिलनसार प्रबृत्ति का था। वह प्रतिदिन ताजी मछलियां लाता था और इलाके में घूम- घूम कर बेचता था। जिससे आसपास के इलाकों में युवक की एक अलग पहचान बन गई थी। शुक्रवार को भी युवक मछली लाने के लिये ही गया था। जहाँ अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर बाइक और मोबाइल लूट लिए।
फोटो(सड़क जाम करते लोग,रोते-बिलखते परिजन एवं जाम में फंसे वाहन)।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव