- सड़क निर्माण से हजारों की आबादी को लाभ,लोगों को मिली कीचड़ से निजात।
- कार्यकर्ताओं ने सांसद का किया भब्य स्वागत।सैकड़ो लोग रहे उपस्थित।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आमलोगों की सुविधाओं को ध्यान में रख क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक गांव के गली- मुहल्लों में पक्की सड़क निर्माण का जो संकल्प मैंने लिया था।उनमें से अधिकांश सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।जबकि शेष बचे सड़को का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय से सटे बनियापुर गांव में शिवमंगल शर्मा के घर से शिवमंदिर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्धघाटन कर जनता को समर्पित करते हुए कही। सड़क उदघाटन के उपरांत कार्यकर्ताओ द्वारा एक सभा का भी आयोजन किया गया। जहाँ सांसद को अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया।इस दौरान सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी की सरकार में विकास की गंगा बह रही है। जिसमें सड़क, चिकित्सा और शिक्षा को प्राथमिकता की श्रेणी में रखा गया है। सड़क उदघाटन को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित दिखे।उक्त सड़क के उदघाटन से हजारों लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही कीचड़ से भी लोगों को निजात मिल गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह ने किया। जबकि संचालन पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा के द्वारा किया गया। मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रामाशंकर मिश्रा, व्यपार मंडल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह स्थानीय पैक्स अध्यक्ष राममोहन रस्तोगी, भाजपा नेता अजित सिंह, हरिमोहन रस्तोगी, योगेंद्र ठाकुर, राममनोहर सिंह, दीपू चतुर्वेदी, मणिभूषण द्विवेदी, सोनु तिवारी, नितेश कुशवाहा सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फ़ोटो(नवनिर्मित सड़क का उदघाटन करते सांसद)।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव