राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। बनारस स्टेशन पर रात्री रामेश्वरम- बनारस एक्सप्रेस से आये तमिल यात्रियों का मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विशिष्ट गण एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी तमिल समूह का स्वागत किया। माह भर तक चलने वाले काशी तमिल संगमम् का अनवरत क्रम लगातार जारी है और काशी-तमिल संगमम में तमिल अतिथियों का चौथा दल शुक्रवार की रात बनारस स्टेशन पहुँचा । बनारस रेलवे स्टेशन पर तमिल अतिथियों के भव्य स्वागत की तैयारियां पहले से की गई थी। तमिल दल के अतिथि स्वागत से अभिभूत दिखे और काशी नगरी पहुंचने पर उनका रोमांच अलग ही नजर आ रहा था। एक माह तक चलने वाले काशी तमिल संगमम में तमिलनाडु से कलाकारों, छात्रों, साहित्यकारों, कामगारों के कई ग्रुप वाराणसी भ्रमण करने आ रहे हैं । इसी क्रम में चौथा दल शुक्रवार की रात पहुंचा। अतिथियों का यह दल वाराणसी के अलावा प्रयागराज और अयोध्या के दौरे पर भी जाएगा। इसी तरह से तमिलनाडु के अलग- अलग जगहों से काशी तमिल संगमम में भाग लेने के बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।
चौथा दल तमिल अतिथि आयोजन में शिरकत करने के साथ ही आध्यात्मिक नगरी में भ्रमण कर यहां की सभ्यता, संस्कृतिक, परिवेश आदि से परिचित होने के साथ ही यहां से जाकर दक्षिण भारत में काशी की पुरातन संस्कृति के बारे में बताएगा । इससे उत्तर और दक्षिण भारत के बीच प्राचीन संबंधों की डोर और मजबूत होगी। वहीं दोनों क्षेत्रों के बीच कला, संगीत, ज्ञान के आदान-प्रदान के साथ ही व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। ज्ञातव्य हो कि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने काशी तमिल संगमम का उद्घाटन किया था। उसके बाद अलग—अलग समूहों में तमिलनाडु से लोग वाराणसी भ्रमण पर आ रहे हैं। एक माह तक चहने वाले इस आयोजन में तमिलनाडु के अलावा काशी के लोग भी बड़े उत्साह से आयोजन में शिरकत कर रहे हैं।
इसी क्रम में माननीय रेल मंत्री, भारत सरकारअश्विनी वैष्णव ने कल 09 दिसम्बर, 2022 को देर शाम बी एल डब्लू में आयोजित काशी- तमिल संगमम के आठवें समूह के डेलीगेट्स के साथ अनेक प्रकार के अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से काशी -तमिल संगम के माध्यम से काशी और तमिल के बीच अटूट रिश्ता परिलक्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री जी कहते हैं कि तमिल भाषा दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है । उन्होंने कहा तमिलनाडू के बहुत से लोग श्री काशी विश्वनाथ की सेवा में लगे हुए हैं और बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम को यादगार बनाने के लिए काशी- तमिल संगमम एक्सप्रेस ट्रेन सेवा प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान डेलिगेट्स ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, रेल मंत्री, IRCTC, जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन सहित काशी वासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी ने हमारा बहुत अच्छे तरीके से ध्यान रखा और हमें काशी यात्रा में बहुत सुविधा मिली।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी