रेवाड़ी में शाैच के दौरान पोखरे में डूबने से यूवक की मौत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव के मठिया में सोमवार के अहले सुबह शौच के दौरान पांव फिसल जाने के कारण तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक रेवाड़ी मठिया गांव निवासी सत्य नारायण राय का 14 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार राय बताया जाता है। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त स्थानीय थानाध्यक्ष को देते हुए सारण एस पी हरकिशोर राय से भी गुहार लगाई। बाद में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना तब घटित हुई जब रेवाड़ी मठिया गांव निवासी सत्य नारायण राय का 14 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार प्रति दिन की तरह सोमवार की सुबह अपने घर से शौच के लिए तालाब के किनारे गया हुआ था कि अचानक पांव फिसल जाने के कारण तालाब के अंदर बने गहरे खाई में चला गया जिसके कारण उसकी मौत डूबने हो गई। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन