राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड दाउदपुर निवासी गौतम मांझी के 32 वर्षीय पुत्र रेलवे कर्मी प्रीतम कुमार मांझी उर्फ प्रेम मांझी की शनिवार को पटना में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का शव रविवार की सुबह जब गांव पहुंचा तो परिवार समेत पूरे गांव में हाहाकार मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीतम कुमार मांझी पटना स्थित महेंद्रू में रेलवे के ग्रुप डी के पद पर कार्यरत था। उसकी नौकरी विगत चार वर्ष पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि प्रीतम रोज की तरह ड्यूटी करके शाम को अपने बाइक से अपने क्वार्टर पर लौट रहा था। तभी पटना के खेमचा के समीप स्थित जीरो माइल पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे प्रीतम बाइक समेत आगे की गाड़ी में जा टकराया और गिर पड़ा। इसी बीच पीछे की ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे घटना-स्थल पर हीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पटना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुचते ही परिवार में चीख-पुकार मच गया। माता शिक्षिका देवझरी देवी पिता गौतम माझी रो-रोकर बुरा हाल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा