राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। थाना क्षेत्र में एकमा- चेतन छपरा सड़क पर छित्रवलिया गांव के समीप ऑटो के अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक अन्य पांच वर्षीय बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि ऑटो पर सवार लोग रामपुर विन्दालाल गांव जा रहे थे। इसी दौरान छित्रवलिया गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गंभीर रूप से घायल बच्ची समेत अन्य घायलों का उपचार एकमा के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। बताया जाता है कि ऑटो चालक व सवार यात्री आपस में रिश्तेदार हैं। ऑटो पर सवार होकर मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए रामपुर विन्दालाल गांव जा रहे थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी