- विजेताओं को जिला पार्षद ने किया सम्मानित
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के शाहनेवाजपुर गांव स्थित होली होम स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने किया। इस बीच स्कूली बच्चों ने आगंतुक अतिथियों का झांकी के साथ स्वागत किया। स्कूल के निदेशक दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्चों के बीच रिले रेस, 100 मीटर रेस, बैडमिंटन, हाई जंप, लॉन्ग जंप, जलेबी रेस, ऑरेंज रेस, रस्सी कूद एवं कबड्डी का प्रतियोगिता रखा गया था। जिसमें लॉन्ग जंप एवं हाई जंप में रेड हाउस के अंशु कुमार सर्वोच्च स्थान प्राप्त किए। वही कबड्डी में बालक वर्ग से कप्तान रूपेश सिंह, विशाल कुमार, आरिफ, अंशु, मदरसी राजा, अभिजीत एवं शिवम कुमार को विजेता घोषित किया गया। बालिका वर्ग के कबड्डी में कप्तान नंदिनी गुप्ता, अंजली कुमारी, शबाना, काजल, लक्ष्मी, खुशी कुमारी चयनित की गई। रस्सी कूद प्रतियोगिता में आशिका राय, बैडमिंटन बालक वर्ग में आदित्य गुप्ता व बैडमिंटन बालिका वर्ग में निधि कुमारी सर्वोच्च स्थान प्राप्त की। सभी विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण तरैया जिला पार्षद आशा गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता व कमल प्रसाद सोनी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, तरैया थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम, तरैया जिला पार्षद आशा गुप्ता, उप प्रमुख प्रतिनिधि विनोद राय, होली होम विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, शिक्षक बलिराम सर, नवल किशोर यादव, राजीव रंजन सिंह, मनोज सर, बबन सर, दीपू सर, आसिफ इकबाल, फारूक अहमद, जुम्मादिन सर, राजू विवेक, शत्रुघ्न सर समेत अन्य गणमान्य लोग तथा स्कूल के सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा