नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अमनौर अगुआंन यदुबंशी नगर गांव में रविवार को शराब बंदी जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।कार्यक्रम की शुभारम्भ आये अतिथि मढौरा इंस्पेक्टर राधेश्याम कुमार थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी द्वारा बाबा साहेब के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। छात्रा साक्षी शोभा द्वारा आये अतिथियो के स्वागत में स्वागत गीत गाई। वहीं ब्यूटी शालनी ने मध निषेध पर जीना है तो पापा शराब नहीं पीना गीता गायन की। आयोजक समाजसेवी पंकज कुमार यादव ने आये अतिथियो को अंग वस्त्र फूल माला से स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इंस्पेक्टर मढौरा राधेश्याम प्रसाद ने कहा शराब सबके लिए खराब है। शराब सेवन करने से ब्यक्ति की शारीरिक स्वास्थ्य खत्म हो जाता है। शराब के कारण कोई समारोह हो अशांति फैल जाती है। शराब के सेवन से अधिक संख्या में युवा सड़क दुर्घटना मर जा रहे है, हत्या लूट बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। जागरूकता से ही यह अभियान सफल हो पायेगा।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि गांव गांव में पंकज जी के जैसे लोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करे, लोग सामूहिक रूप से शफ़्त ले तो यह अभियान सफल जरूर होगी। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद मुन्ना बैठा,पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी, वीर आदित्य,समाज सेवी सोनू यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि बिकाश कुमार यादव, आशुतोष कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, नवीन पूरी, नगरजीत कुमार सिंह, समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी