राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मेला बाजार स्थित एस के किराना दुकान में रविवार की सुबह लगभग 4: बजे आग लग गया था। आग लगने की जानकारी जैसे ही पड़ोसियों को हुई, जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज शुरू हो गई, काफी संख्या में लोग उस दुकान के समीप जुट कर आग को बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया गया। संजोग ऐसा था कि दुकान संचालक दुकान के अंदर ही सोए हुए थे, दुकान की फाटक को तोड़कर दुकान संचालक को बचाया गया। अगर पड़ोसियों के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ी हादसा हो सकता था। इस मामले में दुकान संचालक पूरब टोला निवासी श्रीकांत सिंह ने बताया कि लगभग 4:00 बजे सुबह में लोगों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज शुरू हुई। मैं दुकान से बाहर निकलना चाहा तो देखा कि दुकान के मुख्य गेट पर आग लगा हुआ है। लोगों के द्वारा मेरी दुकान की फाटक को तोड़कर मुझे दुकान से बाहर निकाला गया। लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। जब मैं दुकान के बाहर देखा तो दुकान की बाहर का सभी समान जलकर राख हो गया है। दुकान के चारों तरफ किरासन तेल छींटा पाया गया। इस संदर्भ में दुकान संचालक के द्वारा अज्ञात पर जानबूझकर आग लगाने की बात कही गई और यह भी कहा गया कि मेरे दुश्मनों के द्वारा मुझे जलाकर मार देने का साजिश रचा गया था। दुकान संचालक के द्वारा इस संदर्भ में मशरक थाना को आवेदन देने की बात बताई गई।


More Stories
डॉ अम्बेडकर जयंती पर तेनुआ पंचायत के महतो मुसेहरी महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का हुआ अयोजन
डॉ. अंबेडकर के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने से ही समाज में आएगी समानता
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित