- अंडर 17 में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक हुआ ओवरऑल विजेता
राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड में आयोजित तीन दिवसीय तरंग स्पोर्ट्स मेधा उत्सव का समापन सह पारितोषिक वितरण रविवार को मशरक गोपालबारी स्कूल के खेल मैदान में हुआ। 17 वर्ष आयु वर्ग में बालक एवम बालिका में सबसे अधिक पदक लेकर राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक ओवर ऑल चैंपियन हुआ। अंतिम हुए एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में 12 वर्ष, 14 वर्ष एवम 17 वर्ष के आयु वर्ग में बालक बालिकाओं का 100 मीटर, 800 मीटर, 60 मीटर, 300 मीटर, बॉल थ्रो, गोला प्रक्षेपण, लंबी कूद एवम ऊंची कूद की प्रतियोगिता हुई। विजेता प्रतिभागियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी, तकनीकी संयोजक संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने पुरस्कार वितरित किया। मौके पर शिक्षक रहमत अली मंसूरी, मोहन साह, राजकिशोर साह, रामाशंकर सहनी , राजू सर, रितेश कुमार सिंह सहित अन्य थे।
प्रतियोगिता का परिणाम …..
बालक 17 वर्ष 100 मीटर में प्रथम- मोहित कुमार उमावि छपिया, द्वितीय रूपेश कुमार, सूरज कुमार राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक 14 वर्ष 100 मीटर बालिका में अंशिका कुमारी कन्या मध्य विद्यालय मशरक, रिंपा कुमारी बनसोही, पलक कुमारी आदर्श मध्य विद्यालय, 12 वर्ष आयु बालिका 60 मीटर में अनुष्का पांडेय, बनसोहि, नगमा उमवि हनुमानगंज, प्रीति कन्या मध्य विद्यालय मशरक, गोला प्रक्षेप्न बालिका 17 वर्ष- प्रथम दूजा, द्वितीय शबो राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, आकांक्षा प्लस टू अपग्रेड गंडामान, लंबी कूद- खुशी कुमारी राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, दीपशिखा, अंकांक्षा प्लस टू गंडाम्न, ऊंची कूद बालक सूरज कुमार राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, मोहित कुमार, रवि पटेल छपिया शामिल है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण