राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के अरना पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छपिया के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय तरंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार की शाम प्रतियोगिता में शामिल छात्रों और अभिभावकों ने खेल में गलत निर्णय देने का जमकर विरोध किया।वही मौके पर छात्रों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी को खेल प्रतियोगिता के मंच पर ही घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसका विडियो ग्रामीणों के द्वारा रविवार को मीडिया को देकर आरोप लगाया गया कि प्रतियोगिता में प्रतिनियुक्त शिक्षकों के द्वारा गलत तरीके से शामिल होकर अपने चहेते छात्रों को आगे कर दिया जा रहा है वही जो सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है उसे रिजेक्ट कर दिया जा रहा है वही प्रतियोगिता आयोजित करने में जबरदस्त धांधली की जा रही है जिससे छात्रों का मनोबल टूट रहा है। वही छात्रों के भारी बवाल और आक्रोश को देखते हुए प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी