राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के अरना पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छपिया के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय तरंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार की शाम प्रतियोगिता में शामिल छात्रों और अभिभावकों ने खेल में गलत निर्णय देने का जमकर विरोध किया।वही मौके पर छात्रों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी को खेल प्रतियोगिता के मंच पर ही घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसका विडियो ग्रामीणों के द्वारा रविवार को मीडिया को देकर आरोप लगाया गया कि प्रतियोगिता में प्रतिनियुक्त शिक्षकों के द्वारा गलत तरीके से शामिल होकर अपने चहेते छात्रों को आगे कर दिया जा रहा है वही जो सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है उसे रिजेक्ट कर दिया जा रहा है वही प्रतियोगिता आयोजित करने में जबरदस्त धांधली की जा रही है जिससे छात्रों का मनोबल टूट रहा है। वही छात्रों के भारी बवाल और आक्रोश को देखते हुए प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा