- लड़की पक्ष के एक युवक की हुई है मौत, लड़का पक्ष के दो गिरफ्तार
- घटना से आक्रोशित लोगों ने लड़की के पिता को बनाया बंधक लोगों की पहल के बाद मामला हुआ शांत
- मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी आरोपी दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया थाना क्षेत्र के उसरी गांव में रविवार की रात्रि एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने के विवाद में जमकर चाकूबाजी की घटना हो गई, जिस दौरान चाकू लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस घटना में दो और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें एक व्यक्ति को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक उसरी गांव निवासी अलाउद्दीन मियां का 30 वार्षिय पुत्र महम्मद हसनैन बताया गया है। जबकि घायल व्यक्ति उसी गांव के धर्मेंद्र राय और अरमान मियां है। जानकारी के अनुसार उसरी गांव निवासी फिरोज मियां की पुत्री की शादी थी, जिसमें गोपालगंज जिले से हजियापुर गांव से बारात आई हुई थी। बारात में दरवाजा लगाने दौरान ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने के लेकर बराती और सराती में जमकर मारपीट हो गई और चाकूबाजी होने लगी। इस दौरान बारात में आये दो युवकों ने लड़की के पड़ोसी हसनैन मियां को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही बीच-बचाव करने गए पड़ोसी धर्मेंद्र राय और अरमान मियां तो उनके ऊपर भी चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को रेफरल अस्पताल तरैया पहुचाया, जहां चिकित्सकों ने हसनैन मियां को मृत घोषित कर दिया। वही धर्मेंद्र राय को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल कर दिया। जबकि अरमान मियां का निजी चिकित्सकों के यहां इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया एवं आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर थाने आई। वहीं घटना के बाद जहां शादी की सहनाई और खुशी की धूम थी, वहां लोगों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है।
इधर पड़ोसी युवक की मौत के बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने लड़की के पिता पर तरह-तरह की आरोप लगाते हुए उसे पेड़ से बांधकर बंधक बना लिया। पीड़ित व्यक्तियों का आरोप था कि पूर्व के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है और एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। हालांकि स्थानीय प्रशासन और गणमान्य लोगों की पहल के बाद मामले को शांत कराया गया और लड़की के पिता को बंधक से मुक्त कराया गया। फिलहाल घटना के बाद अभी गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
मृतक की पत्नी शबाना खातून ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गोपालगंज जिले के केथवलिया गांव निवासी अरमान अली के पुत्र आसिफ अली एवं हजियापुर गांव निवासी आजाद अली के पुत्र शहजाद आलम को नामजद अभियुक्त बनाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके पड़ोसी फिरोज आलम की लड़की की शादी थी। जिसमें गोपालगंज जिले के हजियापुर गांव से बारात आया हुआ था। बरात में दरवाजा लगाने के समय ऑर्केस्ट्रा में नर्तकीयों के ट्रैक्टर का लाइट बंद करने को लेकर बाराती और सराती के बीच हल्ला-गुल्ला होने लगी। और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई, उसी समय टेबल पर खाना खिला रहे उसके पति मोहम्मद हसनैन के ऊपर पीला कपड़ा पहने युवक आसिफ अली एवं शहजाद अहमद ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। जिससे उसके पति जमीन पर गिरकर जख्मी हो गए, तबतक पांच अन्य अज्ञात व्यक्ति भी उन्हें मारने लगे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आसिफ अली और शहजाद अली एवं अन्य पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू एवं फैट-मुक्का से मारकर उसके पति की हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगें की में जुट गई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण