- ई जेपी सिंह ने सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव हेतु जनसंपर्क अभियान किया शुरू
रुचि कमल सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शिक्षकों को सम्मान देने की बात हो या फिर उनकी समस्याओं का समाधान करना हो। इसके लिए भाजपा सदैव तत्पर है। यह बातें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व आसन्न चुनाव के भाजपा के भावी प्रत्याशी सह रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कालेज आमडाढ़ी, एकमा के सचिव ई जयप्रकाश सिंह ने सारण जिले के एकमा सहित विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों को संबोधित करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस बार सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से वह भाजपा का उम्मीदवार होंगे। क्योंकि इसके लिए उन्हें भाजपा नेतृत्व द्वारा उनको भरोसा दिया गया है। ई जयप्रकाश सिंह (ई जेपी सिंह) ने पहले दिन के अपने दौरे में अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकमा, नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर, दाउदपुर के अलावा मांझी व रिविलगंज के कई स्कूल-कालेजों का भी दौरा कर अपने जनसंपर्क अभियान को तेज किया। उन्होंने कहा कि निजोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने से लेकर उनको सम्मानजनक वेतन दिलवाने में वह अपने तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ई सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते शिक्षकों का हो रहे भयादोहन को भी खत्म कराएंगे। इस दौरान प्रो. धनंजय कुमार सिंह, प्रो. सुनील सिंह, गुरूकुल शिक्षण संस्थान के संस्थापक डॉ संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार शर्मा, मोतीचंद प्रसाद आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव