राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चैनपुर पोखरे की जमीन पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर पक्का मकान निर्माण पर मंगलवार को जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। जो शाम तक सबको तोड़ जमींदोज कर दिया गया। आपकों बता दें कि पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पोखरे की जमीन पर जमे अतिक्रमण को उच्च न्यायालय पटना ने हटाने का आदेश जारी किया है। उसी के आलोक में सीओ रविशंकर पांडेय, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, अंचल निरीक्षक सैफुल्लाह रहमानी, अमीन विवेक कुमार, हल्का कर्मचारी अनूप कुमार दल बल के साथ पहुंच चैनपुर पोखरे की जमीन पर कब्जा कर वर्षों से बनाए गए अतिक्रमण को हटाया गया। बता दें कि प्रशासन की ओर से पहले ही अतिक्रमण हटाने को नोटिस निर्गत की गई थी वही माइक से प्रचार कर के भी जानकारी दी गई थी।इसके बावजूद लोगों ने इसका अनुपालन नही किया जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाया। सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत सभी जल सोत्रो पर से उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत अतिक्रमण हटाया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा