- पुलिस ने ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर चालक को भेजा जेल
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। चेकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर ने पुलिस वाहन में टक्कर मार पुलिस वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।गनीमत रही कि गाड़ी में कोई सवार नही था।वरना बड़ी घटना हो सकती थी।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर चौक का बताया गया है।इधर पुलिस ने ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।सहाजितपुर थाना के एसएचओ पिन्टु कुमार के बयान पर बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।दर्ज प्राथमिकी में एसएचओ ने बताया है कि वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में पैगम्बरपुर चौक पर ओवरलोडेड एवं बिना चालन के बालू लदे ट्रक की जांच चल रही थी।तबतक जलालपुर की तरफ से ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया गया।इस बीच चालक ने तेजी और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए जान-बूझकर सड़क के किनारे खड़ी पुलिस गाड़ी में टक्कर मार दिया।जिसके बाद बल के सहयोग से ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया गया।गिरफ्तार चालक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव निवासी पिन्टु कुमार बताया जाता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी