राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मेधा दिवस 2022 के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 को स्वच्छ कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में उत्कृष्टता पूर्वक संचालित कराने के उपलक्ष में श्री राजेश मीणा जिला पदाधिकारी सारण को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत किए जाने के पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय ने वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 को संचालित करने में लगे हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मी- गणों को बधाई देते हुए कहा है, कि यह जिला के लिए गौरव का क्षण है। आगे भी हम लोग मिलकर भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्वच्छ,कदाचार- रहित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित करने का काम करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा