नराव सूर्यमंदिर के मठाधीश को उनके गुरूबहन ने बांधी राखी
विपीन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। गरखा प्रखंड के नराव सूर्य मंदिर के प्रांगण में भाई बहनो के असीमित प्रेम व सौहार्द्र के प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।लाॅक डाउन के बावजूद रक्षा बंधन का उल्लास में कमी नहीं हुआ।जिन बहनों के पास नीजी सवारी की व्यवस्था नहीं थी वो कोसो पैदल चलकर के भीं भाई को राखी बांधने पहुॅची।वही भाईयो का भी बहनो के घर जमावरा लगा रहा।भाईयों को रक्षा बंधन बांधने से पूर्व बहनों ने देवताओं व संत महात्माओ को भी रक्षा सूत्र बांधी व अपने अपने भाईयों की रक्षा हेतु प्रार्थना की। बेगुसराय जिला के फतेहा खालसा के मठाधीश श्री श्री 1008 श्री राम सुमिरण दास जी महाराज के शिष्य वर्तमान उत्तर बिहार के कोठिया-नरांव सारण स्थित प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर के पूजेरी श्री श्री 108 श्री रामेश्वर दास जी महाराज उर्फ बामन बाबा को उनके गुरूबहन ने रक्षा बंधन बाॅधने के बाद मिष्ठान्न खिला आरती उतारी और अपने परिवार के साॅथ अपने भाई बहनो के लिए प्रार्थना की।रक्षा बंधन बॅधवाने के बाद संत रामेश्वर दास जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि संसार के समस्त बहनो के आन-बान-शान की रक्षा करने हेतु सभीं भाईयों को सदैव तैयार रहना चाहिए ।और इसी तरह युगों युगो तक भाई बहन के पवित्र प्रेम कायम रहे और और रक्षा बंधन के पावन त्योहार के अवसर पर सदा बहने भाईयों के कलाई को मजबूत करने के लिए रक्षा सूत्र बाॅधते रहे।अंत मे सभीं को रक्षा बंधन की बधाई व आशीर्वाद दिया और अपने गुरूबहन को रक्षा सूत्र बाॅधने पर सनातन संस्कृति के परंपराओ का निर्वहन करते हुए दक्षिणा दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन