शौच करने गयी महिला से छेड़खानी करने पर रोकने पर मारपीट,चार घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंसई गांव में नहर पर शौच करने गयी महिला को दबोच कर छेड़खानी करने पर पूछताछ परिजनों से मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है मामले में घायल पीड़िता महिला और घायल तीन युवक को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान क्यामुदीन अंसारी की 25 वर्षीय पत्नी लैला बीबी,हनीफ मिया के दो पुत्र 38 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन,36 वर्षीय क्यामुदीन, महम्मद अली के 25 वर्षीय पुत्र परवेज आलम के रूप में हुई। मामले में पीड़ित घायल महिला ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी आ गया है शाम में शौच के लिए नहर पर खाली जगह की तरफ गयी थी वही उसी के गांव के युवकों द्वारा उसे दबोच लिया गया और उससे छेड़छाड़ की जानें लगी किसी तरह वह अपने को छुड़ाकर घर के तरफ भाग आयी इसी पर घर वाले पड़ोसी से पूछताछ करने गये तो जमकर मारपीट की गई जिसमें सभी घायल हो गए। मामले में पीड़ित द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच कर रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम