- शराब माफिया को गिरफ्तार करो, जहरीली शराब कांड की उच्चस्तरीय जाँच कराओ
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जहरीली शराब कांड के विरुद्ध माकपा ने प्रतिरोध मार्च का आयोजन कर शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने तथा अविलम्ब उच्चस्तरीय जाँच करने की माँग की।ज्ञातब्य है कि कल से जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या लगभग तीन दर्जन से भी अधिक पहुँच गयी है।इस संख्या में वैसे मृतक शामिल नहीं हैं जो बिना अस्पताल गये घर पर ही दम तोड़ दिये। प्रतिरोध मार्च को सम्बोधित करते हुए माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली ने कहा कि यह तो अब जग जाहिर हो चुका है कि बडे़ शराब माफिया अभी भी पकड़ से बाहर हैं और प्रशासन उनको पकड़ने में नाकाम भी रहा है। अतः सघन अभियान चला कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में उनपर मुकदमा चलाया जाय। जिला सचिव बटेश्वर महतो ने सभी मृतकों को उचित मुआवजा और उनके परिवार को उजड़ने से बचाने की माँग सरकार से की। SFI के राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने इस माकपा के इन का माँगों का समर्थन करते कहा कि प्रशासन को उनका भी पीछा करना होगा जो शराब माफिया को संरक्षण देते हैं।साथ ही स्थानीय पुलिस की भी जिम्मेदारी तय करनी होगी। मार्च विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए नगर निगम चौक पर सभा में तब्दिल हो गया जिसकी अध्यक्षता सुनिल राय ने किया। मार्च में बीरेन्द्र सिंह , बिकास तिवारी, सरताज खाँ, लक्ष्मण कुमार,निखिल कुमार,देवेन्द्र कुमार, कुमार, रजनीकांत कुमार, रतन सिंह संतोष पांडेय आदि ने अपने विचार रखे।
प्रेषक- बटेश्वर महतो, जिला सचिव, माकपा
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद