राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। जहरीली शराब के पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ते जा रही है।थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर पंचायत स्थित मनिसिरिसिया गांव के सुरेंद्र सिंह 60 वर्ष की गुरुवार की अहले सुबह उपच्चार के दौरान मौत हो गई।इसी गांव के चंद्रिका राम के 35 वर्षीय पुत्र की मौत सँध्या में विषाक्त हो गई।कुल मरने वालों की संख्या सात हो गई है।लगातार हो रही लोगो की मृत्यु से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।शव के लेकर थाना पहुँचे।जहा थाना के सामने शव को रख परिजन समेत सैकड़ो ग्रामीण अमनौर भेल्दी मुख्य पथ पर आगजनी कर आक्रोस पूर्ण प्रदर्शन किया।मृतक के परिजनों ने खुलकर कहा कि शराब पीने से इनलोगो की मौत हुई है।पुलिस प्रशासन पर कार्य निष्क्रियता का आरोप लगा रहे थे।घण्टो सड़क जाम कर बैठे रहे।कुछ देर बाद अधिकारियों के समझाने बुझाने पर शव को लेकर वापस गए। कई लोग अधिकारियों से झड़प कर बैठे। इनकी पुत्री गुड़िया ने बताया कि दो बजे दिन में शराब पीकर घर आये इनमें बेचैनी होने लगी, आखों की रौशनी गायब होने लगा अस्पताल ले जाने के दौरान इन सब की मौत हो गई। मोहित कुमार सिंह, निक्की कुमारी का आरोप है कि घटना के बाद भी लोगो ने शराब का सेवन किया है जिससे दूसरे दिन इन लोगो की मृत्यु हो गई। हुस्सेपुर बाजार के आस पास खुले तौर पर शराब बिक्री की बात कही।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी