राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण के तरैया विधानसभा क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड अंतर्गत डोइला गांव में हुई मौतों पर वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने पूरे मामले पर स्थानीय विधायक जनक सिंह पर लाशों की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा जनक सिंह इस मामले में व्यर्थ राजनीति कर रहे हैं। उनसे तो अपना ही घर नहीं संभल रहा है। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने विधायक पर शराब माफियाओं का विधायक के संरक्षक होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी शह पर अवैध शराब के कारोबारी फल फूल रहे हैं। सरकार की पाबंदी और सख्ती के बावजूद डोइला में लोग डर नहीं रहे। इसका मतलब विधायक उनकी ढाल बने हैं। उनसे अपना गांव ही नहीं सम्भल रहा तो क्षेत्र क्या संभलेगा। विधायक अपने गांव में भी लोगों को इससे दूर रहने के प्रति जागरूक करने या प्रेरित करने में भी अक्षम हैं। जिन लोगों की मौत हुई है उनकी शराब पीने की लत क्या विधायक वाकिफ नहीं थे। उन्होंने कहा कि तरैया व इसुआपुर के इलाके में शराब को लेकर पहले भी घटनाएं होती रही है और विधायक समेत चंद लोग जो भाजपा और सामंती ताकतों से संबंध रखते हैं, इस धंधे को संरक्षण दे रहे हैं। इसमें शामिल लोगों का पालन पोषण कर रहे हैं। विधायक को क्षेत्र के जरूरतमंदों से नहीं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा