राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। शिक्षक निर्वाचन उपचुनाव हेतु भाजपा नेता एवं भावी प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने तरैया के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया सहित कई विद्यालयों में संपर्क स्थापित किया और शिक्षकों से उनका समर्थन मांगा। युवा नेता श्री सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों में उनके पक्ष में एक गजब की उत्साह है। सारण जिले के नियोजित शिक्षकों ने युवा नेता धर्मेंद्र पर अपना विश्वास जताया है। नियोजित शिक्षकों ने बताया कि युवा नेता छात्र जीवन से ही राजनीति में हैं और छात्र हित के लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं और सफलता भी प्राप्त किया है। अब शिक्षक हित की लड़ाई लड़ने को तैयार है। इसके लिए हम सभी भी इनको आगे बढ़ाने का मौका निश्चित रूप से देंगे। संपर्क अभियान में भाजपा नेता मदन सिंह, प्रभारी प्राचार्य मनोज सिंह, शिक्षक जयप्रकाश राय, मुक्तिनाथ प्रसाद, सुभाष कुमार, अर्जुन युवराज, संजीव कुमार, अनिल कुमार राम, निरंजन कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव आदि शिक्षक उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा