राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के भटगाई दक्षिण टोला स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा एवं हनुमत जयंती यज्ञ समारोह के व्यासपीठ से प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य मधुकर जी महाराज ने मानस कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि मानस कथा का एक एक चरित्र मानव जीवन को बदलने वाला है। इस कथा को सुनने वाले का परिवार कभी टूट नहीं सकता। अगर श्रीराम के आदर्शों पर चला जाए तो टूटा हुआ परिवार भी एकजुट हो जाता है। सात दिवसीय श्रीराम कथा के पांचवे दिन मधुकर जी महाराज ने भगवान राम और माता सीता के पुष्प वाटिका प्रसंग को सुनाया। उन्होंने कहा भगवान वाटिका में जाने से पहले मालीगणों से आज्ञा लिए और मालीगण भगवान से विनोद करते हैं और माता सीता की जयकारा प्रभु राम से लगवाते हैं, फिर प्रवेश करने देते हैं। साथ ही भगवान जनकपुर घूमने के लिए लक्ष्मण भैया के साथ जाते हैं और पूरे मिथिला वाले भगवान को निहार कर अपने नेत्र को सफल बनाते हैं। कथा के मध्य में भगवान के विवाह उत्सव के भव्य रूप को सुनाया गया और अंत में विवाह की झांकी भी निकाली गई। मौके पर तरैया प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी ओम प्रकाश झा, कल्याण पदाधिकारी ज्ञान रंजन, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, मुखिया सुशील सिंह, अमित सिंह, ओम प्रकाश राम, विनोद सिंह, नंदकिशोर साह, तारकेश्वर सिंह, दिलीप सिंह, हरेंद्र सहनी, अनिल कुमार यादव, शैलेश राम, वीर बहादुर राय, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कू, सरपंच संघ के अध्यक्ष रविंदर सिंह, सरपंच बिगन राय, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश पंडित, शत्रुघ्न महतो, सुनील सिंह, अजीत रंजन सिंह, यज्ञ संरक्षक संजीव चौबे, चंदन ओझा, हिमांशु मिश्रा, पंकज तिवारी, दिलीप सिंह, समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्रोता उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण