नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने बिशाक्त शराब से मरने वाले के पीड़ित परिजनों से घर घर जाकर मुलाकात किया उन्हें सांत्वना दिया। सारण जिला अन्तर्गत जहरीली शराब से हुई मौत की घटना बहुत ही दुःखद और हृदय विदारक है।इस घटना से पहले सोनहो भाथा में भी जब घटना घटी थी उस समय भी मैंने इस पर मजबूती से आवाज उठाता था और उस समय भी मैं बोला था की जब तक इसमे संलिप्त शराब बेचवाने वाले भेंडर और जिनकी शह पर भेंडर शराब बेचवा रहा है वो लोग और इसमें संलिप्त पुलिसकर्मीयो पर कठोर करवाई नहीं होगी ऐसी घटनाएं होती रहेगी । जरूरत है कठोर से कठोर करवाई करने की और आम लोगों को जागरूक करने की जिससे ऐसी दु:खद घटना फिर ना हो।जब किसी घर के एक भी सदस्य की मृत्यु होती है तो उस परिवार पर क्या बितती है ये उसका परिवार ही समझ सकता है इसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता ।आज जो भाजपा के लोग घरियालु आंसू बहा रहे हैं ये तब चुप क्यूं हो जाते हैं जब इनके एक माननीय के नाम से चलने वाले एम्बुलेंस में भारी मात्रा में शराब पकड़ी जाती है,सरकार और प्रशासन से मैं मांग करता हु इस दु:ठ की घड़ी में मजबुती से परिजनों के साथ खड़े होकर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करें और जो भी दोषी है उस पर कठोर से कठोर करवाई होनी चाहिए।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम