- बेनौत स्कूल की रीमा प्रथम व नवादा के यीशु रहे द्वितीय
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भोजपुरी के शेक्सपियर के नाम से प्रख्यात भिखारी ठाकुर की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकमा में किया गया। जिसमें प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों व उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं मूल्यांकन के दौरान एकमा अंचल भाग-2 के छात्र-छात्राओं ने निबंध लेखन में परचम लहराया है। प्रथम स्थान रीमा कुमारी, पिता भागवत महतो, चंद्रयान प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेनौत की छात्रा व द्वितीय स्थान ठाकुर यीशु राज, पिता सुनील कुमार, प्लस टू हाई स्कूल नवादा का छात्र है। वहीं तृतीय स्थान अंशु कुमारी, पिता उमेश शाह आरएन इंटर कॉलेज परसागढ़ की छात्रा रही है। इस निबंध प्रतियोगिता के संचालन में बीईओ रागिनी कुमारी, एचएम श्री कृष्ण भगवान यादव, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, रचना भारती, कृतमाला, डॉ कौशल कुमार पांडेय, अश्वनी कुमार, उपेंद्र सिंह, संजय भारती, कुमार रश्मि रंजन, शंकर नाथ, दिग्विजय गुप्ता, अरुण कुमार यादव आदि ने सराहनीय सहयोग किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा