राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना पुलिस ने अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब पीकर मरने वालों के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 583/22 में थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुणाल सिंह पिता यदु सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है मौके पर पुलिस बल और पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि कुणाल सिंह का शव पड़ा हुआ है और कुणाल सिंह के परिजन एवं अनुज कुमार सिंह, राजेश तिवारी बताएं कि शाम में रामजी साह और मधु सिंह दोनों साथ में मुकेश कुमार सिंह पिता धर्म नाथ सिंह गांव गोपालबारी के यहां से शराब खरीद कर लाए थे और थे जिसके बाद उनकी भी तबीयत खराब हो गई जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तो देखा कि दर्जनों लोग शराब पीने से बीमार होकर इलाज करा रहे हैं घटना की सूचना भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को देते हुए सभी के लिए इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया वही मामले में चौकीदार से पूछताछ में पता चला कि अवैध शराब मुकेश सिंह पिता धर्म सिंह गांव की तरफ से दी गई है वहीं मामले में पूछताछ में प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें मुकेश सिंह पिता धर्म नाथ सिंह गांव गोपालबारी, सुरेश राय गांव भलुहा, अनिल सिंह गांव गोपालबारी, सुशील सिंह पिता प्रभुनाथ सिंह गांव देवरिया, निरंजन सिंह गांव गगौली, मंगल राय अगौथर सुंदर इसुआपुर, मनोरंजन सिंह पिता स्वर्गीय पारस सिंह गांव गोपालबारी, अजय पांडे गांव बहरौली, कुणाल सिंह मदु मोड़,राम जी साह शास्त्री ढोला के द्वारा शराब का धंधा में शामिल है और यही लोग शराब लाकर बेचे थे मामले में सभी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी कांड संख्या 583/22 दर्ज कर दी गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई वहीं पुलिस बल के साथ मुकेश सिंह पिता धर्मनाथ सिंह के यहां छापेमारी की गई 5 लीटर देसी शराब और प्लास्टिक के रैपर बरामद की गई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव