राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। मंगलवार से लेकर शुक्रवार शाम तक मरने वालों की संख्या लगभग 65 के पार हो चुकी है। वहीं लगभग दो दर्जन लोगों के आंख की रोशनी चली गई है। बताया गया है कि शुक्रवार को उपचार के दौरान नौ लोगों की मौत हो गई है। इस बीच सारण प्रमंडल के सिवान जिला में भी 5 लोगों की जहरीली शराब से मौत होने का मामला सामने आ रही है। सारण जिले में स्पिरिट से शराब बनाने का सबसे प्रमुख जोन पिछले कुछ समय से मशरख, इसुआपुर, तरैया, मढ़ौरा, अमनौर आदि थाना क्षेत्र यह है। इसके सीमावर्ती क्षेत्र भी अब इससे अछूते नहीं रहे हैं। वहां भी धीरे-धीरे स्पिरिट से शराब बनाने का कारोबार हो रहा है। हालांकि प्रशासन के रिकार्ड में मौत का आंकड़ा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कम ही दर्शाया जा रहा है। चारों तरफ चीख-पुकार का माहौल है शुक्रवार को कुछ गांवों में लोगों को शराब की बिक्री और सेवन नहीं करने देने से संबंधित शपथ ग्रहण ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा दिलाई गई। उधर प्रतिपक्ष के नेता प्रभावित गांवों में दौरा कर सरकार से प्रभावित लोगों के लिए उचित मुआवजे की मांग करते नजर आए। हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी को किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया जाएगा। जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव