राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर दाउदपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग गांवों में अभियान चलाकर 45 लीटर देशी शराब के साथ दो पियक्कड़ों एक धंधेबाज समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर शीतलपुर के बड़का कुड़वा से 24 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने बरेजा से 21 लीटर देशी शराब बरामद किया। जबकि धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं नसीरा गांव से पुलिस ने शराब-धंधे के एक पुराने मामले में अरविंद राम को गिरफ्तार किया। जबकि जगतियां गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो पियक्कड़ों अशर्फीलाल राम व जनकदेव राम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर व पियक्कड़ों का चिकित्सकीय जांच कराकर जेल उन्हें जेल भेज दिया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव