राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के चौबाह स्थान एवं शीतलपुर पंचायत के अरियाव गाँव मे सतत जीविकोपार्जन हेतु जीविका समूह की दीदी लाल मुनी देवी एवं रीता देवी की दुकान पर नीरा स्टॉल का विधिवत उदघाटन माँझी के बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि प्रखंड में भी इस स्टाल के माध्यम से नीरा की बिक्री शुरू हो गई है। नीरा स्वास्थ्य वर्धक पेय है। इससे जीविका दीदियों को रोजगार मिलेगा। कई स्थानों पर नीरा की बिक्री के लिए अस्थाई दुकान खोलने की योजना है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लोग सुबह टहलने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। वैसे स्थलों में जीविका दीदियों के माध्यम से नीरा की बिक्री के लिए दुकान खोलने की योजना है। उन्होंने ने बताया कि नीरा स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबन्धक ऋषि कुमार ,फार्म मैनेजर अनुराग कुमार यादव, राजीव कुमार सिंह, दिवाकर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव