राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के चौबाह स्थान एवं शीतलपुर पंचायत के अरियाव गाँव मे सतत जीविकोपार्जन हेतु जीविका समूह की दीदी लाल मुनी देवी एवं रीता देवी की दुकान पर नीरा स्टॉल का विधिवत उदघाटन माँझी के बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि प्रखंड में भी इस स्टाल के माध्यम से नीरा की बिक्री शुरू हो गई है। नीरा स्वास्थ्य वर्धक पेय है। इससे जीविका दीदियों को रोजगार मिलेगा। कई स्थानों पर नीरा की बिक्री के लिए अस्थाई दुकान खोलने की योजना है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लोग सुबह टहलने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। वैसे स्थलों में जीविका दीदियों के माध्यम से नीरा की बिक्री के लिए दुकान खोलने की योजना है। उन्होंने ने बताया कि नीरा स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबन्धक ऋषि कुमार ,फार्म मैनेजर अनुराग कुमार यादव, राजीव कुमार सिंह, दिवाकर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा