राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र में जहरीले शराब से अबतक 34 लोगों ने अपनी जान गवाई। जिसमें आधी संख्या आदर्श पंचायत कहे जाने वाले मशरक के बहरौली पंचायत के बहरौली गाँव कि है। इस गाँव से अबतक कुल 15 लोग की मौत हो चुकी है,जबकि दुरगौली पंचायत में 3, गंगौली पंचायत में 9, मशरक नगर पंचायत में 6, बंगरा पंचायत में 1 कई मौत हो चुकी है। जबकि दर्जनों लोग सरकारी और निजी अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं ।घटना के बाद गाँव का परिदृश्य ही बदल गया है। हर तरफ मातम पसरा हुआ है। किसी के बुढ़ापे का सहारा छीन गया तो किसी के सर से पिता का साया। जहरीली शराब कहा से आयी यह अब भी सवाल बना हुआ है। जहरीले शराब से विधवा हुई महिलाएं अपने भाग्य को कोसते हुए उन लोगों को भी बददुआ दे रही है जिनके कारण उनका मांग सुनी हो गई ।अब बेसहारा गरीब पीड़ित परिवार अपनी जिविका के लिए सरकारी मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठी है। जो बिटिया की शादी और बच्चों की परवरिश के लिए मददगार हो। दरवाजे पर हर आने जाने वाले जन प्रतिनिधि से सरकारी मुआवजा दिलवाने की गुहार लगायी जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा