राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक और अलग बगल के प्रखण्ड के अलग अलग गांवों में जहरीली शराब से अब तक 100 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। ये सरकारी आंकड़ा नहीं है। सरकारी आंकड़ा 73 के करीब हैं। वहीं दर्जनों मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर है।वही शुक्रवार तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक से लगभग एक दर्जन मरीजों को रेफर किया गया है यानी मौतें और बढ़ सकती हैं। जिस मशरक इलाके में घटना हुई है, वहां के थानेदार रितेश मिश्रा और चौकीदार को सस्पेंड किया गया है। जांच के लिए SIT बनाई गई है। जहरीली शराब प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें 2 की गिरफ्तारी भी हुई है। उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। वही शराब बेचने वाला कुणाल सिंह व कुणाल का मददगार मधु सिंह और मुकेश कुमार की मौत उसी जहरीली शराब से हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में शुक्रवार को डुमरसन से जहरीली शराब पीकर इलाज कराने पहुंचे शख्स की आंखों की रोशनी गायब हो गई थी वही उसने स्वीकारा कि शराब गांव के ही एक शख्स ने बेची, वही कन्या मध्य विद्यालय मशरक के पास सड़क किनारे शराब पीकर गिरे शख्स को लोजपा नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह और कुंदन कुमार सिंह ने इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में पहुंचाया जहां से सभी को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया । वही जहरीली शराब पीकर मृत हुएं परिजनों से मिलने को नेताओं का आना जाना लगा हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा