राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के बहरौली गाँव के मृतक नरेश साह के घर दो तीन दिन से चुल्हा नहीं जला है। घर पर अकेली मृतक की माँ जिउत कुंवर तीन बच्चों के साथ है,जो फफक कर रोते हुए आने जाने वालो से कह रही है कि हमर त बुढापा के सहारा छीन गइल आगे के जिंदगी कईसे कटी।पति की पहले ही मौत हो गयी। बुढ़ापे का सहारा दो पुत्रों में एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा पुत्र कुँआरे राजेश साह का ईलाज मढौरा के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है,जो जिंदगी और मौत से जुझ रहा है। परिजनों ने बताया कि छपरा सदर अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।जहाँ कर्ज लेकर ईलाज कराया जा रहा है।मृतक की पत्नी लालसा देवी और पिता को मुखाग्नि देकर पहुंचा 7 वर्षीय पुत्र अस्पताल में दुसरे भाई की जिंदगी बचाने में लगे हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा