बंगरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को दिया तिरपाल तथा खादय सामग्री
मशरक(सारण)। प्रखण्ड के बंगरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को तिरपाल के साथ-साथ राहत सामग्री भी दिए। बंगरा पंचायत के बंगरा गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच तिरपाल एवं खाद्य सामग्री वितरित करते हुए भावी मुखिया प्रत्याशी व चैनपुर गांव निवासी चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि बाढ पीड़ितों की सेवा से बढ कर दूसरा कोई बड़ा सेवा नही होता है। उन्होंने कहा कि हम जनता के हर दुख सुख में रहुगा। बताते चलें कि चंद्रशेखर सिंह लगातार जनता की सेवा में लगे हुए हैं और खुद ही ट्रैक्टर चलाकर अपने समर्थकों के साथ बंगरा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में राहत सामग्री दे रहे हैं। खास बातचीत पर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जब मैं जनता का सेवा करता हूं तो मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब समझता हूँ। मैं यह सब को बताना चाहता हूं की मैं जब तक जीवित रहूंगा तब तक जनता की सेवा में लगा रहूंगा। वही सरकारी सुविधायें हवा-हवाई, बाढ-पीड़ितों की सुविधा के नाम पर लुट-घसोट मची हुई है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि भाई चंद्रशेखर वैसे जगहों पर जा रहे हैं जहां कोई भी नेता नहीं पहुंच रहे हैं फिर भी चंद्रशेखर सिंह अपना जान जोखिम में डालकर अपने समर्थकों के साथ दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं । उनके साथ-साथ उनके छोटे भाई पप्पू सिंह, नवलेश सिंह, शिव कुमार राय, चंदन तिवारी, बिकी बाबा इत्यादि लोग मौजूद रहते है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव