भाई-बहन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
देशभर में भाई-बहन का प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया। भाई-बहन के प्यार के प्रतीक इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है। सारण में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पूरे क्षेत्र में लॉकडाउन के संशय व कोरोना संक्रमण के भय के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बार कोरोना काल में रक्षा बंधन पर बाहर रहने वाले परिवार के सदस्य भी अपनों के संग हैं। इस भाई-बहन के अनूठे त्योहार को मना काफी खुश दिखे। जहां एक ओर बहनों ने अपने भाई को तिलक कर उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधते हुए अपनी रक्षा का वचन लिया। तो भाईयों ने भी बहनों को उनकी रक्षा करने का वचन व उपहार दिया।वहीं रक्षाबंधन पर्व पर सोशल मीडिया पर भी बहन-भाई के संदेश और ई-ग्रिटिंग कार्ड इधर से उधर घूमते रहे। खासकर फेसबुक व व्हाट्स-ऐप पर रक्षाबंधन पर्व को लेकर शुभकामनाओं को अपनी बहनों, भाईयों के पास भेजे जाने का सिलसिला सोमवार की तडके से ही शुरू हो गया था।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव