पंचायत समिति सदस्य ने बाटा तिरपाल
सामुदायिक किचन की शुरुआत कर बाढ़ में लोगों के घरों तक पहुचा रहें हैं भोजन
मशरक पश्चिमी पंचायत के समिति सदस्य संजय साह पंचायत के वार्ड-3 मे डूबे लोगों की सहायता के लिए गांव के ही समाजिक कार्यकर्ता व युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनुपम सिंह के नेतृत्व में तिरपाल बाटा और सरकार के द्वारा सामुदायिक किचन सेन्टर को खोलकर बाढ़ प्रभावित लोगों तक प्रतिदिन नाव, ट्रैक्टर से खाना और जरूरत की समानों का वितरण किया जा रहा है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य संजय साह ने बताया कि उन्हें पता चला कि उनके पंचायत में रामघाट गांव में बाढ़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं वही लोगों को बाजार आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो उन्होंने एक नाव की व्यवस्था कराईं जिससे लोगों को गांव से बाजार जाकर जरूरी की समानों की खरीददारी कर सकें या तबीयत खराब होने पर अस्पताल जाया जा सकें। वही उन्होंने उसी गांव निवासी जदयू प्रखंड युवा अध्यक्ष अनुपम सिंह से मिलकर गांव में ही ऊंचे स्थान पर सरकार द्वारा घोषित सामुदायिक किचन सेन्टर को खुलवाया जहां दोनों समय का भोजन बनाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों तक पहुचाया जा रहा है।वही बाढ़ में घर से निकलकर ऊंचे स्थान पर खुलें मे शरण लिये लोगों को प्लास्टिक तिरपाल भी उपलब्ध कराया गया। जिसमें गांव के ही निकेश सिंह की सहभागिता अमूल्य है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा