- शराब निर्माण के लिए रखे यूरिया खाद, कोयला व अन्य सामग्री बरामद
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। जिले के कई प्रखंडों में जहरीली शराब से हो रही मौत के बाद सारण पुलिस हड़कम्प में है। जिसको लेकर पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पूरे जिले में विशेष अभियान चला रही है और शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर रही है। वहीं छापेमारी के दौरान शराब निर्माण के लिए रखे गए सामग्री को भी पुलिस नष्ट कर रही है। तरैया पुलिस ने चैनपुर खराटी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब निर्माण के लिए रखे गए डेढ़ किवंटल यूरिया खाद, 10 किलो कोयला और दस लीटर चुलाई शराब बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर खराटी गांव में अनीता देवी और महेश मांझी के यहां छापेमारी की गई तो दोनो के घर पांच-पांच लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया, साथ ही शराब निर्माण के लिए रखे गए तीन पॉकेट उजला यूरिया खाद एवं 10 किलो कोयला भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले में शराब विक्रेता अनीता देवी एवं महेश मांझी की पत्नी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं पुलिस ने विगत दिनों तरैया के नारायणपुर और बेलहरी गांव में छापेमारी कर 45 लीटर देसी शराब बरामद किया था। साथी ही मौके से दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार धंधेबाज नारायणपुर गांव निवासी रामायण मांझी एवं बेलहरी गांव निवासी चंदेश्वर मांझी है। जिन्हें छपरा जेल भेज दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी