राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव में विवादित जमीन पर कोर्ट द्वारा बहाल कमिश्नर के स्थल मुआयना के दौरान मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पोखरेड़ा बगही निवासी धर्मनाथ राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि छपरा न्यायालय में हकीयत वाद संख्या-86/2022 में स्थल निरीक्षण को लेकर आवेदन दिया गया था। जिसके आलोक में न्यायालय द्वारा बहाल अधिवक्ता आयुक्त के स्थल मुआयना किया जा रहा था। उसी दौरान प्रतिवादी जीतेन्द्र राय गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर हत्या करने का प्रयास किया। वहां से जान बचा कर किसी तरह से थाने जा रहा था। तबतक राजू राय व कंचन राय मेरे घर पर जाकर चापाकल व बिजली मोटर तोड़ फोड़ करते हुए महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किये। जिससे लगभग 50 हजार रुपये की संपति की क्षति हुई है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा