राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के आकुचक गांव में पूर्व के दुश्मनी को लेकर साइकिल सवार एक व्यक्ति को बाइक से ठोकर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। जख्मी व्यक्ति को रेफरल अस्पताल तरैया में प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति आकुचक गांव निवासी अमरेंद्र राम ने ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही मनीष कुमार सहनी और विवेक कुमार सहनी को नामजद अभियुक्त बनाया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह अनुसूचित जाति का बेहद ही कमजोर व्यक्ति है और मजदूरी करके अपना घर परिवार चलाता है। सरेया गांव से मजदूरी कर शाम में वह अपने घर लौट रहा था कि उसी दौरान टीकमपुर मंदिर के समीप दोनों आरोपियों ने उसके साइकिल में अपने बाइक से ठोकर मार दिया और उसे गिरा दिया। जब वह जमीन पर गिर गया तो आरोपीगन उसे जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान मारने की नीयत से गर्दन दबाने लगे। मारपीट के दौरान आरोपियों ने देसी कट्टा निकालकर कट्टा के बट से उसके सिर पर मार कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके पॉकेट से पांच सौ रुपये निकाल लिए। जख्मी अवस्था में उसका रेफरल अस्पताल तरैया में उसका किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीटी स्कैन के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी