- सेमीफाइनल में बिहार ने दिल्ली को 19 – 05 के अंतर से हराया वहीं हरियाणा ने पंजाब को हराया।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। 37 वी सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल शनिवार के शाम फ्लड लाइट की रोशनी में खेला गया। सेमीफाइनल में पहुंची दिल्ली और बिहार की टीम अपने पुल के सभी मैच जीतकर इस मुकाम तक पहुंची । वही हरियाणा ने दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब को 35- 17 गोल अंतर से पराजित कर फाइनल में पहुंचा। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा बनियापुर सारण के संत जलेश्वर एकेडमी में आयोजित सेमीफाइनल मैच में बिहार की बेटियो ने दिल्ली की एक नही चलने दी। 19- 05 गोल के बड़े अंतर से बिहार ने दिल्ली को पराजित कर फाइनल का टिकट लिया। बिहार हैंडबाल संघ के चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करा मैच प्रारंभ कराया। मौके पर बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, विद्यालय की प्राचार्या अनुपमा मिश्रा, राजकिशोर राय, जुगुल किशोर राय, उमा राय सहित अन्य थे। प्रतियोगिता का संचालन सारण हैंडबॉल के सचिव सह आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को सुबह 10 :30 बजे से होगा। जिसके मुख्य अतिथि कला, संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार के मंत्री जितेंद्र राय होंगे।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज