- कई गांवों में छापेमारी कर पुलिस ने नष्ट किया सैकड़ो लीटर अर्धनिर्मित शराब एवं निर्माण में प्रयुक्त सामग्री।
- टीम गठन कर धंधेबाजों के विरुद्ध की जा रही है छापेमारी।
- किसी भी धंधेबाज को बख्शा नही जाएगा-थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए बनियापुर पुलिस ने 60 लीटर देशी शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मामला थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव का है।गिरफ्तार अभियुक्ता संगीता देवी उर्फ ओठलाली बताई जाती है।जिसके यहाँ पूर्व में भी रेड हो चुका है।दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सूचना मिली कि उक्त महिला अपने घर मे शराब को रखकर विक्री कर रही है।जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी की गई।जहाँ से शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया।इधर नगडीहा,नदौवा, सतुआ,सरेया,भकुरा भिठ्ठी,तख्त भिठ्ठी,पिठौरी,हरपुर सहित दर्जनों गांवों में पुलिस ने करवाई करते हुए सैकड़ो लीटर अर्धनिर्मित शराब एवं धंधे में प्रयुक्त सामग्री को नष्ट कर दिया।थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शराब के धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर है।जिसके तहत टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही है।साथ ही शराब के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को भी नष्ट किया जा रहा है।धंधेबाजों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा।
फोटो (अर्धनिर्मित शराब को नष्ट करती पुलिस)।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क