- कार्यक्रम में डीईओ डीपीओ बीडीओ हुए शामिल
नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के हुस्सेपुर पंचायत के बिभिन्न गाँव मे बिशाक्त शराब के सेवन से आधा दर्जन लोगो की मौत हो गई है।लोगो मे जागरूकता लाने के लिए शनिवार को मध निषेध जागरूकता अभियान निकाली गई।रैली में गांव के जीविका दीदी बिद्यालय के छात्र छात्राएं शिक्षक जनप्रतिनिधि अधिकारी शामिल हुए।जागरूकता रैली हुस्सेपुर बाजार से होकर कई गांव से होकर गुजरा।आगे आगे डीईओ कौशल किशोर,डीपीओ दिलीप कुमार सिंह,बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप पीछे सभी थे।शराब पीना है खराब,पीकर मत होना बर्बाद,जीना है तो पापा शराब मत पीना, यदि सुख से चाहो तुम जीना, कभी भूलकर शराब न पीना नारा से पूरा क्षेत्र गुंजयमान हो रहा था।अधिकारियों ने गांव में रुक रुक कर ग्रामीणों को समझा रहे थे।मध निषेध का सेवन करना हर प्रकार से खराब है ।आज गांव में मातम छाया है मध निषेध के सेवन करने के कारण ।इसी लिए सरकार ने जन कल्याण के लिए इस पर पाबंदी लगाई है।जिससे आप सभी खुशहाल स्वच्छ शांति पूर्ण रूप से जीवन का आनंद ले सके। इस मौके पर अमनौर के जिविका दीदीओं के साथ डीईओ व डीपीओं तथा बीडीओ मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा