राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की सभा 10 बजे दिन में रेलवे माल गोदाम परिसर में हुई जिसमें “पेंशनर्स दिवस” मनाया गया। सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह ने किया। सभी पेंशनर्स को कैलैंडर वितरित किए और सभी पेंशनर्स का स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए उप सचिव डाॅ.ए एच अंसारी ने पेंशनर्स को एसोसिएशन की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि पेंशन वह चादर है जो बुढ़ापे में तन ढकने का काम करता है। सभी पेंशनर्स के स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। केन्द्र सरकार से पेंशनर्स एसोसिएशन की बारह सूत्री माँगों को मनवाने के लिए चट्टानी एकता का आग्रह किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी पराशर ने कहा कि जाड़े का मौसम है हम सभी पेंशनर्स को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हमें अपनी मांगों को मनवाने के लिए एकता ज़रूरी है। शाखा मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि आज पेंशनर्स डे का सभी पेंशनर्स को मुबारकबाद है। सभी पेंशनर्स के स्वस्थ एवं लंबी उम्र की कामना की तथा 12 सूत्री मांगों की मांग केंद्र सरकार से की गई। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का त्रैमासिक बुलेटिन सभी पेंशनर्स सदस्यों को वितरित किया गया। नये पेंशनर्स को एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कराई गई। पेंशनर्स दिवस पर बकाया 18 माह के डीए भुगतान करने की केंद्र सरकार से माँग, 65, 70, 75 वर्ष आयु पर क्रमशः 5, 10, 15 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता की माँग, 30 दिसंबर या 30 जून को सेवा निवृत्त कर्मचारी को एक जनवरी और एक जुलाई से इंक्रीमेंट भुगतान, 15 वर्षों के बदले 12 वर्ष कम्यूटेड पेंशन रिस्टोरेशन अवधि करने। रेलवे अस्पताल से रोगग्रस्त पेंशनर्स को उचित इलाज और क्रानिक मरीज को दवा तीन महीने की आपूर्ति करने, नियत चिकित्सा भत्ता 1000/- से बढ़ा कर 3000/- करने तथा मंहगाई राहत से लिंक अप करने , प्राइवेट इम्पैनल्ड अस्पताल में उमीद कार्ड दिखाने पर इमरजेंसी केश में बिना रेफर लेटर के भी चिकित्सा दिया जाय, सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को भी विजयादशमी के अवसर पर बोनस दिया जाय एवं पेंशन को आयकर से मुक्त किया जाए आदि। पेंशनर्स दिवस पर सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य बिरेंद्र सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, एस के राठौर, मुंद्रिका प्रसाद, पी के मांझी, उमाशंकर प्रसाद, पी एन कुमार , सुरेंद्र सिंह, अरूण कुमार सिंह , योगेन्द्र राय, आदि हैं।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प