राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार में रविवार को होने वाले चुनाव के लिए मुख्य पार्षद के लिए पांच महिलाएं व सात पुरुष सहित कुल 12 और उप मुख्य पार्षद के छह पुरुष प्रत्याशी अपने भाग्य आजमाने के लिए चुनावी समर में हैं। वहीं विभिन्न वार्डों में वार्ड पार्षद के 63 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें वार्ड संख्या 6 और 7 में वार्ड पार्षद का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। जिसके लिए कुल 29507 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए शनिवार को रात भर प्रत्याशी और उनके समर्थक जागकर मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देकर अपने पक्ष में गोलबंद करने हेतु प्रयास करते रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी