राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (प्रो अजीत कुमार सिंह)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तहत स्नातक पार्ट टू सत्र 2019-22 और स्नातक पार्ट टू स्पेशल परीक्षा 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगी। जिसमें आनर्स विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक होगी। जबकि सब्सिडियरी व सामान्य विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित होगी। इस संबंध में जेपी विवि के परीक्षा नियंत्रक ने केन्द्राधीक्षकों को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि परीक्षा केन्द्र का निर्धारण कर सूची केन्द्राधीक्षकों को भेज दी गयी है। केन्द्राधीक्षक अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर आंतरिक परीक्षक को अपने महाविद्यालय से और वाह्य परीक्षक को निकटतम अंगीभूत या सम्बद्ध महाविद्यालयों से बनाकर प्रैक्टिकल परीक्षा संपन्न कराएं। परीक्षार्थी अपने परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी संबंधित परीक्षा केन्द्र पर जाकर प्राप्त करेंगे। जिसकी सूचना केन्द्राधीक्षक अपने परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को सूचित करते हुए सूचनापट्ट पर लगाएंगे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण