राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (प्रो एके सिंह सेंगर)। नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को नगर पंचायत एकमा बाजार के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद हेतु कुल 39 बूथों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चुनाव में 29507 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा शनिवार की शाम मतदान कार्य में तैनात मतदान अधिकारियों के साथ ऑनलाइन वर्चुअल जूम मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान से ईवीएम सहित अन्य चुनाव सामग्रियों के साथ जोनल सेक्टर व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पीसीसीपी पार्टी को मतदान केंद्रों के लिए देर शाम तक निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, सीओ कुमारी सुषमा, नगर पंचायत के ईओ अनिरुद्ध कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागिनी कुमारी, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेदी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी आदि के द्वारा मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। वहीं शनिवार की शाम तक अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं।
इस अवसर पर एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, शिक्षक संजय भारती कुमार रश्मि रंजन, उपेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, सुधीर श्रीवास्तव, गजेन्द्र कुमार, निर्भय कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा