राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। इसुआपुर थाना में हुई घटना के आलोक मे कर्तव्य में लापरवाही, मद्यनिषेध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में विफल पाते हुए पुअनि संजय राम, थानाध्यक्ष इसुआपुर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ हीं इसुआरपुर थाना के चौकीदार 5/11 हरि राय एवं दफादार कृष्णा सिंह तथा मशरक थाना के चौकीदार 03/10 रामनाथ मांझी को कर्तव्य मे लापरवाही, संदिग्ध आचरण और शराब के धंधे में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मशरक थानाध्यक्ष एवं एक अन्य चौकीदार को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है। कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों की गतिविधि के संदर्भ में भी सघन जांच की जा रही है और लापरवाही अथवा संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर अनुशासनिक आैर विधिक कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा