- सदर अस्पताल में परिजनों ने सबको पीटा, जमकर काटा बवाल, मची रही अफरातफरी
राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। मुखिया प्रत्याशी सह प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। गोली उसके सिर में मारी गई थी। परिवार वाले आननफानन में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिय। जिसके बाद परिवार वालों ने अस्पताल में जमकर तांडव मचाया। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों के साथ मरीजों के परिजनों एवं नर्सों तक की पिटाई कर दी। मृतक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी स्व जमादार महतो का 45 वर्षीय पुत्र गोरख महतो बताया गया है। अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गये। जिससे स्थिति बिगड़ने लगी। जानकारी के अनुसार छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया चट्टी के पास शनिवार की सुबह मोटर साइकिल सवार तीन-चार अज्ञात अपराध कर्मियों ने एक प्रॉपटी डीलर को गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया। मृतक देवरिया गांव निवासी जमदार महतो का 45 वर्षीय पुत्र गोरख महतो था। गोरख महतो सामाजिक सरोकारी के साथ मिलनसार व्यक्ति था। पूर्व में टेकनिवास पंचायत से दो बार मुखिया पद का प्रत्याशी भी रह चुका था और प्रॉपटी डीलर का भी कार्य करता था। हालांकि घटना के पीछे कारण क्या है ? इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। सुचना के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों से बात कर आगे की कार्रवाई में जुट गये। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा घटना की अंजाम दिया गया है। घटना स्थल से एक मोटर साइकिल बरामद हुआ है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव